Croatia rolled on to a stunning 3-0 victory over Argentina that sent them into the last 16 of the World Cup. Jorge Sampaoli's side produced an abysmal second-half display that severely damages their hopes of following Croatia out of Group D, with Caballero's stray pass to Gabriel Mercado that was volleyed home by Ante Rebic in the 53rd minute proving the turning point.
फीफा वर्ल्ड कप 2018 की प्रमुख दावेदार टीम कही जा रही अर्जेंटीना की टीम को क्रोएशिया की टीम ने 3-0 से हराकर नॉकआउट में जगह बना ली है। वहीं इस हार के साथ अर्जेंटीना की टीम का नॉकआउट में पहुंचना लगभग मुश्किल हो गया है। ये पहली बार है जब क्रोएशिया की टीम ने वर्ल्ड कप में किसी दक्षिण अमेरिकी टीम को हराया है।